मां भारती
- Hindi Lekhak
- Sep 13
- 1 min read
Updated: Sep 24

मां भारती
ऐ देश मेरे तू मेरा भगवान है।
तू ही गीता, बाइबिल और कुरान है।।
इससे ज्यादा क्या कहूं,
मेरी जान तुझ पर कुर्बान है।
तू ही वंदन तू ही मेरी आरती।
बारम्बार नमन तुझे मां भारती।।
ज्यादा तो नहीं बस में मेरे
अपनी हर सांस तुझ पर वार दी।।
आओ मिलकर आह्वान करें।
भारत मां का गुणगान करें।।




Comments