top of page

मां भारती

Updated: Sep 24



ree

मां भारती

ऐ देश मेरे तू मेरा भगवान है।

तू ही गीता, बाइबिल और कुरान है।।

इससे ज्यादा क्या कहूं,

मेरी जान तुझ पर कुर्बान है।

तू ही वंदन तू ही मेरी आरती।

बारम्बार नमन तुझे मां भारती।।

ज्यादा तो नहीं बस में मेरे

अपनी हर सांस तुझ पर वार दी।।

आओ मिलकर आह्वान करें।

भारत मां का गुणगान करें।।





Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page