top of page
हिन्दी लेखक परिवार : हिन्दी प्रेमियों का एक स्नेहिल संगम

वर्ष 2012 में स्थापित हिन्दी लेखक परिवार हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और साहित्यिक संवर्धन हेतु कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य है हिन्दी लिखने, पढ़ने और बोलने वालों में भाषा के प्रति स्नेह और आदर का भाव जाग्रत रखना।

इसी उद्देश्य से हिन्दी लेखक परिवार ने साहित्य और साहित्यकारों को एक साझा मंच पर लाने के लिए अनेक रचनात्मक मंचों की स्थापना की है।

रचना कैसे भेजें आदि प्रश्न (FAQ)

इस पृष्ठ पर गुलाबी रंग दिए गए सारे text लिंक हैं जो आपको आगे के पृष्ठों पर जाने में मदद कर सकती है।  

अनुभव पत्रिका (ऑनलाइन-पत्रिका)
​पत्रिका में रचना प्रकाशन के लिए अपनी रचना नीचे दिए पते पर ईमेल कर सकते हैं। 
ईमेल - patrika@hindilekhak.com

पत्रिका सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए पत्रिका पृष्ठ देखें
YouTube मंच (हिंदी लेखक परिवार TV)
​​रचना कैसे भेजें​​
  • ​YouTube मंच पर अपनी रचना प्रकाशन के लिए अपनी रचना फॉर्म में भर का भेज सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के लिए आपको वेबसाइट पर Register/Login करना आवश्यक है। 
  • फॉर्म के माध्यम से आप अपनी रचना वहाँ कॉपी-पेस्ट कर सकते या pdf भेज सकते हैं। 
  • रचना लिखित, ऑडियो रिकॉर्डिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग में भेज सकते हैं। 
  • आप अगर रचना सिर्फ लिखित भेजते हैं तो उसका पाठ YouTube मंच के स्वर कलाकार रिकॉर्डिंग करते हैं। 
  • आप भी स्वर - कलाकार के रूप में अपना योगदान दे सकते हैं। 
  • YouTube मंच सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए YouTube पृष्ठ देखें
स्वर कलाकर के लिए 
  • आप अपनी आवाज़ में रिकॉर्डिंग का सैंपल फॉर्म में भर कर भेजते हैं।
  • भरने के लिए आपको वेबसाइट पर Register/Login करना आवश्यक है।
  • स्वर सैंपल स्वीकृत होने पर २ - ३ दिन के अन्दर आपको एक ईमेल जायेगा, जिसका आपको प्रत्युत्तर देना आवश्यक है। 
  • उस प्रत्युत्तर के बाद एक अप्रूवल दी जाती है जिससे आप अनुमोदित स्वर कलाकार का पृष्ठ खोल सकते हैं। अन्यथा आपको वह पृष्ठ नहीं दिखेगा। 
हिंदी लेखक परिवार (फेसबुक ग्रुप)
  • हिंदी लेखक परिवार के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए आपका फेसबुक अकाउंट जरुरी होता है।
  • यहाँ आप अपनी रचनाएँ जमा करते हैं, अपनी रचना जमा करने के बाद moderators टीम समीक्षा करके उसे अप्रूवल देती है। 
  • अप्रूवल में लगभग ८ - १६ घंटे का समय लग जाता है। 
  • ग्रुप के सारे moderators स्वयंसेवी ( Volunteers ) हैं। 
  • कभी कभी उनके निजी कार्यों अथवा अन्य कारणों से रचना अप्रूवल में देर हो सकती है।
हिंदी लेखक परिवार (WhatsApp चैनल)
  • आप परिवार के WhatsApp चैनल पर अपने WhatsApp से जुड़ सकते हैं और बिलकुल नयी व्यवस्था है। 
  • यहाँ एडमिन/moderators रचनाएँ चुन कर प्रकाशित करते हैं।
  • आपकी रचनाएँ हिन्दी लेखक परिवार के किसी मंच से उठाकर वहाँ प्रकाशित की जा सकती हैं।
  • रचनाएँ सिर्फ वही चुनी जाती हैं जो सुन्दर होती हैं और टीम का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है।
  • रचना के साथ उसके लेखक का नाम अवश्य दिया जाता है। 
हिंदी लेखक परिवार (इंस्टाग्राम चैनल)
  • इंस्टाग्राम चैनल से जुड़ने के आपके पास इंस्टग्राम का अकाउंट होना चाहिए। 
  • यहाँ एडमिन/moderators ऑडियो/वीडियो/text की रचनाएँ चुन कर प्रकाशित करते हैं। 
  • आपकी रचनाएँ हिन्दी लेखक परिवार के किसी मंच से उठाकर वहाँ प्रकाशित की जा सकती हैं।
  • रचनाएँ सिर्फ वही चुनी जाती हैं जो सुन्दर होती हैं और टीम का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है।
  • रचना के साथ उसके लेखक का नाम अवश्य दिया जाता है। 
हिंदी लेखक परिवार (Arattai चैनल)
  • यह पूरी व्यवस्था भारतीय App Arattai पर है और बिलकुल नयी व्यवस्था है।
  • परिवार के Arattai चैनल से जुंडने के लिए आपके पास Arattai अकाउंट होना चाहिए। 
  • यहाँ एडमिन/moderators रचनाएँ चुन कर प्रकाशित करते हैं।
  • आपकी रचनाएँ हिन्दी लेखक परिवार के किसी मंच से उठाकर वहाँ प्रकाशित की जा सकती हैं।
  • रचनाएँ सिर्फ वही चुनी जाती हैं जो सुन्दर होती हैं और टीम का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है।
  • रचना के साथ उसके लेखक का नाम अवश्य दिया जाता है। 
bottom of page